विशाल विचार ठाकुर गुन्जन सिंह
सरसौल। नर्वल तहसील के विकासखंड सरसौल के अंतर्गत आने वाले ग्राम महुआ गाँव में चल रहे गणेश महोत्सव के पांचवे दिन नवयुवक गजानन कमेटी द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया।
जिसमें ग्रामीणों के साथ ही क्षेत्रीय जनता ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
आयोजक गणों ने बताया कि यह तीसरा साल है जब गणेश महोत्सव को इस गांव में मनाया जाता है शासन प्रशासन की मंजूरी के बाद यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से बहुत ही धूमधाम तरीके से मनाया जाता है सभी के सहयोग से ही विशाल भंडारा भी होता है
इस मौके पर आयोजक गणों में अजय कुमार सिंह, आलोक बाजपेयी,अनिल विश्वकर्मा,
पीयूष बाजपेयी, आशीष बाजपेयी, शुभम सूरज निगम, अखिलेश सिंह (आर्मी)गुड्डू भदौरिया, रणवीर विश्वकर्मा, विपुल द्विवेदी, प्रशांत बाजपेयी, राना करन ठाकुर,प्रिंशु सिंहसहित मां फूलमती मन्दिर श्री गजानन युवा कमेटी द्वारा कराया गया।